Odisha: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने महिला विश्व कप स्टेडियम में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

कांग्रेस के विधायक सुरेश राउतरे ने आरोप लगाया कि जब वह फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का पहला मैच देखने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम गए तो सुरक्षा कर्मियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर : कांग्रेस के विधायक सुरेश राउतरे ने आरोप लगाया कि जब वह फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का पहला मैच देखने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम गए तो सुरक्षा कर्मियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया. छह बार के विधायक राउतरे ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जिम्मेदार बताया.

राउतरे (77) ने कहा कि वह खुर्द जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें एक पास उपलब्ध कराया गया था, जिसे दिखाने के बावजूद विदेशी सुरक्षा कर्मी ने उनसे दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा, “मुझे बहुत पीड़ा हुई. क्या यह मेरा राज्य नहीं है. यह भी पढ़ें : तेजाब हमले की पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर मामला रफा-दफा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया

मैंने भी उन्हें अपनी ताकत दिखा दी होती. मैंने कोई शोर-शराबा नहीं किया क्योंकि मेरे राज्य और मेरे शहर में यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.” राउतरे ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “आप तो राजा की तरह स्टेडियम में दाखिल हो गए जबकि हमें महज एक पास थमा दिया गया.”

Share Now

\