देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,993 नए मामले आए, 63 और मौतें हुईं

भुवनेश्वर, 12 जुलाई ओडिशा में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगभग तीन महीनों में पहली बार 2,000 के आंकड़े से नीचे आई है, जबकि 63 और मौतों के कारण राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4,662 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों से कोरोना वायरस के 1,993 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,41,745 हो गए।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब 24,567 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,824 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल 9,12,463 मरीज अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य के खुर्दा जिले में सबसे अधिक 322 नए मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 1.46 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 72,754 जांच हुई हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि ओडिशा में संक्रमण दर 6.43 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)