ओडिशा ने घर से काम कर रहे लोगों के लिये स्वास्थ्य परामर्श जारी किया
जमात

भुवनेश्वर, 17 अप्रैल कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिये लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान घर से काम करने वाले लोगों के लिये ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य परामर्श जारी किया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य परामर्श में लोगों को घरों में रहने के दौरान सक्रिय जीवनशैली बनाये रखने को कहा है। इसमें लोगों को कंप्यूटर का उपयोग करने के दौरान बिस्तर या सोफा पर नहीं बैठने की सलाह दी गई है।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पीठ को पर्याप्त सहारा मिले।’’

लोगों से प्रत्येक 40 मिनट पर कुछ देर के लिये अल्प विराम लेने और रोजाना कम से कम 30 मिनट तक टहलने को कहा गया है। लोगों को सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे से जुड़े रहने लेकिन महामारी के बारे में फर्जी खबरों से दूर रहने को भी कहा गया है।

लॉकडाउन के मद्देनजर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 23 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें सादे कार्यक्रम में श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और शुभचिंतकों को इस अवसर पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा।

ओडिशा के दो बार मुख्यमंत्री रहे बीजू पटनायक का 17 अप्रैल 1997 को निधन हो गया था।

बीजू पटनायक ने कलिंग पुरस्कार शुरू किया था, जो विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिये यूनेस्को प्रदान करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)