भुवनेश्वर, पांच नवंबर ओडिशा के बरगढ़ जिले के अंतर्गत पद्मपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
हालांकि, नामांकन को लेकर राजनीतिक दलों ने अबतक फैसला नहीं किया है लेकिन प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करने एवं टिकट देने पर विचार करने की जिम्मेदरी वरिष्ठ नेताओं को आवंटित की जा रही है।
कांग्रेस ने प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए वरिष्ठ नेता किशोर पटेल के नेतृत्व में समिति बनाई है। वहीं, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से उम्मीदवार चुने जाने का इंतजार कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित को प्रत्याशी बना सकती है।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसके लोहानी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पद्मपुर सीट मौजूदा बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के तीन अक्टूबर को निधन की वजह से खाली हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)