देश की खबरें | ओडिशा सरकार जल्द ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लागू करेगी: मंत्री

भुवनेश्वर, दो जनवरी ओडिशा सरकार जल्द ही 'आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम)' शुरू करने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

महालिंग ने कहा कि राज्य प्रशासन लोगों के लिए 'भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट (एबीएचए)' आईडी भी बनाएगा, ताकि देश में कहीं भी किसी व्यक्ति के मेडिकल रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा सके।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "हम सामान्य सेवा केंद्रों पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के तहत भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट बनाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ा रहे हैं।"

भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट से नागरिक अपने चिकित्सा और स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक अकाउंट में संग्रहीत कर सकते हैं और अपनी विशिष्ट आईडी के माध्यम से चिकित्सा और स्वास्थ्य रिकॉर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘यह पहल डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।’’

ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन पर मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को नए स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा के एक करोड़ परिवारों के लगभग 3.5 करोड़ सदस्यों को आयुष्मान भारत और राज्य प्रायोजित गोपबंधु जन आरोग्य योजना (जीजेएवाई) के तहत सेवाएं मिलेंगी।

महालिंग ने कहा कि सभी लाभार्थियों को एक स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा और वे देश भर के लगभग 30,000 अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने फरवरी 2025 तक कार्ड वितरित करने का लक्ष्य रखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)