Zwigato Tax-Free In Odisha: Kapil Sharma स्टारर 'ज्विगाटो' ओडिशा में हुई टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने Nandita Das के प्रयासों को सराहा

ओडिशा सरकार ने हिंदी फिल्म 'ज्विगाटो' पर मनोरंजन कर माफ करने की घोषणा की जिसकी शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Chief Minister Naveen Patnaik (Photo Credits: ani )

भुवनेश्वर, 23 मार्च : ओडिशा सरकार ने हिंदी फिल्म 'ज्विगाटो' पर मनोरंजन कर माफ करने की घोषणा की जिसकी शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने बुधवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी. नंदिता दास द्वारा निर्देशित इस फिल्म 'ज्विगाटो' में कपिल शर्मा और सहाना गोस्वामी मुख्य किरदार में हैं.

फिल्म में, विभिन्न कंपनियों के सामान की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति (डिलीवरी बॉय) के जीवन और उसके संघर्ष को दिखाया गया है. एक अधिकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है और इससे पर्यटन क्षमता को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यालय जाकर अडाणी की गिरफ्तारी की मांग की

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार की शाम अपने आवास 'नवीन निवास' में 'ज्विगाटो' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए और ओडिशा में फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोत्साहन देने के नंदिता के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म सामाजिक परिवर्तन और मानवीय मूल्यों के लिए एक सकारात्मक संदेश देने में सफल होगी.

Share Now

\