भुवनेश्वर, 19 जून ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र से पहले शुक्रवार को स्टुअर्ट बैक्सटर को मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की।
इस अनुभवी कोच ने भुवनेश्वर स्थित क्लब के साथ दो साल का करार किया है।
यह भी पढ़े | सोहेल तनवीर ने कहा- मैं पाकिस्तान के लिए और ज्यादा टेस्ट खेल सकता था.
ब्रिटेन के 66 वर्ष के बैक्सटर के पास कोचिंग का 25 से अधिक साल का अनुभव है। वह दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम और इंग्लैंड अंडर -19 टीम के पूर्व प्रबंधक रह चूके है। वह फिनलैंड की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रह चुके है। इसके अलावा वह स्वीडन, नॉर्वे, पुर्तगाल, जापान और दक्षिण अफ्रीका के कई क्लबों के कोच रह चुके है।
ओडिशा एफसी की मूल कंपनी, जीएमएस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा, ‘‘हमने ओएफसी को अगले चरण में ले जाने के लिए हमारी सोच से मेल खाने वाले कोच के लिए एक व्यापक वैश्विक खोज की।’’
यह भी पढ़े | युजवेंद्र चहल ने शेयर की रोहित शर्मा जैसी दिखने वाली हूबहू महिला की इमेज, देखें तस्वीर.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम उत्साहित हैं कि स्टुअर्ट के पास हमारे क्लब को प्रेरित और चैम्पियन बनाने का अनुभव है। वह हमारे भारतीय राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को विकसित करने में मदद करेंगे और हमारी युवा अकादमी को मजबूत करेंगे।’’
बैक्सटर ने इस मौके पर कहा, ‘‘ मैं इसे भारतीय फुटबॉल की चुनौती और भारत में खिलाड़ियों एवं कोचों को विकसित करने का अवसर देख रहा हूं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY