देश की खबरें | ओडिशा : रविवार को होगी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा

कटक, 24 मई ओडिशा माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा रविवार को की जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने बताया कि 'हाई स्कूल सर्टिफिकेट' (एचएससी), 'स्टेट ओपन स्कूल सर्टिफिकेट' (एसओएससी) और मध्यमा (संस्कृत) परीक्षा के परिणाम रविवार को साढ़े 10 बजे घोषित किये जाएंगे।

ये तीनों परीक्षाएं फरवरी और मार्च में एक साथ हुईं थीं।

परीक्षा समीति की मंजूरी के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी।

परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से उपलब्ध होंगे।

तराई ने कहा कि बोर्ड, परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को उसी दिन डिजिटलीकृत उत्तीर्ण प्रमाणपत्र और अंकपत्र प्रदान करेगा, ताकि उन्हें बिना किसी देरी के आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश पाने में मदद मिल सके।

बोर्ड ने पहली बार यह व्यवस्था की है।

ये प्रमाणपत्र रविवार शाम चार बजे के बाद ऑनलाइन और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)