Odisha: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के खिलाफ बीजद सड़क पर उतरेगा

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि को लेकर केंद्र के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. साथ ही, पार्टी ने 22 नवंबर से पूरे राज्य में तीन दिनों के प्रदर्शन का आह्वान भी किया.

एलपीजी गैस सिलेंडर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 18 नवंबर : ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि को लेकर केंद्र के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. साथ ही, पार्टी ने 22 नवंबर से पूरे राज्य में तीन दिनों के प्रदर्शन का आह्वान भी किया. कालाहांडी जिले में एक शिक्षिका के अपहरण और हत्या की घटना को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस के राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच बीजद ने यह घोषणा की. बीजद ने पिछले साढ़े तीन साल के दौरान रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 70 प्रतिशत तक वृद्धि होने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य विधानसभा में बीजद की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा है कि 2016-17 में 549 रुपये में उपलब्ध रसोई गैस सिलेंडर अब 928 रुपये में मिल रहा है, इस तरह इसकी कीमत में करीब 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह रहे, बल्कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने खुद संसद में यह जानकारी दी. ’’ मलिक ने कहा कि हालांकि केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया लेकिन उसने रसोई गैस की कीमत घटाने की मांग पर विचार नहीं किया. उन्होंने कहा कि इसलिए बीजद ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है. वहीं, भाजपा ने दावा किया है कि शिक्षिका की हत्या की घटना के बाद विपक्षी दलों द्वारा सत्तारूढ़ दल को घेरे जाने के बाद बीजद सड़क पर उतर रहा है. विपक्ष मामले के आरोपी को कथित तौर पर बचाने को लेकर राज्य के गृह राज्य मंत्री डी एस मिश्रा को हटाने की मांग कर रहा है. यह भी पढ़ें : स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट से पता चलता है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं: नवाब मलिक

भाजपा प्रवक्ता पीताम्बर आचार्य ने कहा, ‘‘यह महिलाओं के खिलाफ अपराध से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है. ‘‘पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा ने मंत्री को हटाने की अपनी मांग के लिए समर्थन जुटाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है. कांग्रेस विधायक सुरेश राउत्रे ने कहा, ‘‘यदि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, मिश्रा को बर्खास्त नहीं करते हैं तो हम शिक्षिका के लिए न्याय को लेकर पंचायत चुनाव तक प्रदर्शन जारी रखेंगे.’’ उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को शिक्षिका का शव बरामद हुआ था.

Share Now

\