भद्रक, पांच अक्टूबर ओडिशा के भद्रक जिले में स्थित एक स्कूल में कंक्रीट का एक टुकड़ा सिर पर गिरने से पहली कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना धुसुरी थाना क्षेत्र के उछपाड़ा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को हुई।
पुलिस ने बताया कि छह वर्षीय बच्चे की पहचान अशित नायक के रूप में हुई है।
स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि बच्चे के सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बच्चे को असुराली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे भद्रक जिला अस्पताल भेज दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)