Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीट पर नौ बजे तक 7.43 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को सुबह नौ बजे तक करीब 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Elections

भुवनेश्वर, 25 मई : ओडिशा में लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को सुबह नौ बजे तक करीब 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और पुरी लोकसभा सीट के साथ ही इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली 42 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन बी ढल ने बताया कि ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ रिपोर्ट को छोड़कर 10,581 मतदान केंद्रों पर अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 94.48 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 7.43 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपना वोट डालने के लिए पैदल चलकर भुवनेश्वर में अपने आवास के पास ‘एरोड्रम अपर प्राइमरी स्कूल’ पहुंचे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राज्य में स्थिर सरकार बनाएंगे.’’ बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता वी के पांडियन ने भी मतदान केंद्र पर ऑटो रिक्शा से पहुंचकर अपना वोट डाला. राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ कराए जा रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10,581 मतदान केंद्रों पर 94.48 लाख से अधिक पात्र मतदाता हैं. यह भी पढ़ें : Loksabha Election Voting Phase 6: यूपी में दिग्गजों ने डाले वोट, सपा ने फिर लगाई शिकायतों की झड़ी

ढल ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं. इस चरण में 35,000 सुरक्षा कर्मियों और 70,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. इस चरण में जिन प्रमुख नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला होगा उनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजू जनता दल (बीजद) के संगठनात्मक सचिव और विधायक प्रणब प्रकाश दास और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शामिल हैं.

Share Now

\