ग्वालियर (मप्र), पांच फरवरी मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात कराने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ शुक्रवार रात नर्सिंग होम में छापा मारा और अवैध गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली दवाएं और उपकरण बरामद किए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि नर्सिंग होम में गर्भपात कराया जा रहा है, जबकि नर्सिंग होम के पास इसका पंजीयन नहीं था।
सीएमएचओ ने कहा कि अधिकारियों ने गर्भावस्था को समाप्त करने का अनुरोध करते हुए एक फर्जी ग्राहक नर्सिंग होम में भेजा और इस काम के लिए वहां 16 हजार रुपये का सौदा हुआ।
सीएमएचओ ने कहा कि छापेमारी में गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली दवाएं उपकरण आदि बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है और वहां काम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है।
शर्मा ने कहा, ‘‘हम अवैध गर्भपात करने वाले डॉक्टरों का पंजीयन रद्द करने के लिए मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) को लिखने जा रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY