देश की खबरें | तमिलनाडु में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या 30 लाख के पार; संक्रमण के 5,684 नये मामले आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, छह अगस्त तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की जाने वाली आरटी-पीसीआर जांच की संख्या 30 लाख को पार कर गई है, जबकि राज्य में 5,684 और लोगों को संक्रमित पाया गया और 110 रोगियों की संक्रमण के कारण जान चली गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,79,144 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,571 हो गई है।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir Police: डीजीपी दिलबाग सिंह बोले, आतंकवाद से जुड़ने के बाद नए आतंकियों का जीवन काल अब 1 से 90 दिन.

राज्य में लगातार चौथे दिन 100 से अधिक मौतें हुई हैं। इस महीने के पहले छह दिनों में 537 मौतें हो चुकी हैं।

राज्य में बृहस्पतिवार को 67,153 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक हुई जांचों की कुल संख्या 30,20,714 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े | बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने बिजली के चपेट में आने से मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये देने की घोषणा की : 6 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में 126 जांच केंद्र हैं, जिनमें 61 सरकारी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

विभिन्न अस्पतालों से 6,272 रोगियों को छुट्टी मिलने के बाद राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,21,087 पहुंच गई है।

राज्य में अब 53,486 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)