देश की खबरें | नगालैंड में नए मामलों की तुलना में पांचवें दिन भी संक्रमण से उबरने वालों की संख्या अधिक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नगालैंड में रविवार को पांचवें दिन भी कोरोना वायरस के नए मरीजों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, एक नवंबर नगालैंड में रविवार को पांचवें दिन भी कोरोना वायरस के नए मरीजों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 28 नए मामले आए, जबकि 79 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

यह भी पढ़े | CM Manohar Lal Khattar ने कहा- हरियाणा खेलों के हब के रूप में उभर रहा है.

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर 82.12 प्रतिशत हो गई है।

नए मामले दीमापुर, कोहिमा, मोन और लॉन्गलेंग जिलों से आए हैं।

यह भी पढ़े | पुडुचेरी में कोरोना के 96 नए मामले: 1 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एसपी फोम ने ट्वीट किया कि नगालैंड में रविवार को कोरोना वायरस से 28 नए मरीजों का पता चला, वहीं 79 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए।

स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त निदेशक डॉ डेनिस हांगसिंग ने कोविड-19 के दैनिक बुलेटिन में बताया है कि राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 9,075 मामले आये हैं, जिनमें से 1,499 अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं 7,454 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 41 मरीजों की मौत हुई है और 81 मरीज दूसरे राज्य चले गए हैं।

हांगसिंह ने बताया कि राज्य में कुल मामलों में से 3,950 सशस्त्र बलों या सुरक्षा बलों के हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 98,575 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\