देश की खबरें | सितंबर में परीक्षा कराने के यूजीसी के दिशानिर्देशों के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई :भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन: ने विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कराने संबंधी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशानिर्देशों के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया।

एनएसयूआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष नीरज कुंदन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े | बिहार बाढ़: दरभंगा में ट्यूब पर बैठाकर एक गर्भवती महिला को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया: 21 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शास्त्री भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दफ्तर है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंदन ने कहा, ‘‘ देश में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। जब कोरोना महामारी के कारण संसद का सत्र नहीं हो पा रहा है तो छात्रों को परीक्षा देने के लिए विवश क्यों किया जा रहा है?’’

यह भी पढ़े | HBSE 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, bseh.org.in पर ऐसे चेक करें अपना परिणाम.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को छात्रों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है।

एनएसयूआई ने यूजीसी के दिशानिर्देशों के खिलाफ सोशल मीडिया में ‘वेक अप एमएचआरडी’ नाम से अभियान चलाया।

हाल ही में यूजीसी की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित होंगी। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि विश्वविद्यालय अथवा संस्थान द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों माध्यमों से करायी जाएंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)