एनएसजी का मेडिकल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
जमात

नयी दिल्ली, 10 मई आतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक मेडिकल कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आतंकवाद रोधी विशेष अभियान में तैनात किये जाने वाले एनएसजी में कोविड-19 संक्रमण का यह पहला मामला है।

अधिकारियों ने कहा कि 33 वर्षीय यह व्यक्ति ‘गुड़गांव के मानेसर में इसकी छावनी में एनएसजी अस्पताल में पदस्थ था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी बीमारी के चलते शहर के एक अस्पताल में भर्ती एक रोगी की देखभाल के लिये उसे तीमारदार (अटेंडेंट) की ड्यूटी पर भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि लौटने पर कर्मी को दो हफ्ते के पृथक-वास में भेज दिया गया और इस दौरान उसमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण देखने को मिले।

उन्होंने कहा कि इस कर्मी की हालत स्थिर है और उसे कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं।

अधिकारी ने कहा कि यह कर्मी अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ग्रेटर नोएडा स्थित रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटनाक्रम का बल की तैयारियों पर और हमारे किसी दस्ते की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ा है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)