देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में एनपीपी का दफ्तर सील, पार्टी नेता हर्षदेव ने उच्च न्यायालय की शरण ली

जम्मू, 20 फरवरी अधिकारियों ने यहां सोमवार को जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (एनपीपी) का दफ्तर ‘सील’ कर दिया, जिसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हर्षदेव सिंह ने उच्च न्यायालय से विषय का स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

सिंह आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा देकर हाल में एनपीपी में लौटे हैं।

गांधी नगर स्थित एनपीपी दफ्तर को सील किये जाने पर संपदा विभाग के निदेशक ए.के. शर्मा ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सिंह ने इस कार्रवाई के खिलाफ एनपीपी के एक याचिका दायर करने से पहले उच्च न्यायालय से विषय का स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

सिंह ने कहा, ‘‘उपराज्यपाल (मनोज सिन्हा) भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...उच्च न्यायालय को घटना का संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि एनपीपी एक मान्यता प्राप्त पार्टी है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि एनपीपी में उनके लौटने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक साधारण कार्यकर्ता तक को और पार्टी से संबद्ध लोगों को भी सरकारी आवास एवं वाहन दिये गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एनपीपी इस तरह की कार्रवाई के आगे नहीं झुकेगी और भाजपा को बेनकाब करेगी तथा जम्मू क्षेत्र से उसे बाहर कर देगी।’’

सिंह सात मई 2022 को दिल्ली में आप में शामिल हुए थे, लेकिन 16 फरवरी को इसकी जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया तथा एनपीपी में शामिल हो गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)