इंफाल, छह जून नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को अपने समर्थन की बृहस्पतिवार को पुन:पुष्टि की। उसने समर्थन वापस लेने के दावों को खंडन किया।
जल संसाधन मंत्री और एनपीएफ की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष ए. न्यूमई ने कहा, "एनपीएफ द्वारा एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट झूठे हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।"
न्यूमई ने जोर देकर कहा, "हम भाजपा के पक्के सहयोगी बने हुए हैं, चुनाव के दौरान उनके समर्थन के लिए आभारी हैं और अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
उन्होंने चेतावनी दी कि इस गलत सूचना को फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
न्यूमई ने कहा, "हम इस बात की सक्रियता से जांच कर रहे हैं कि ये भ्रामक अफवाह कहां से निकली है। दोषियों पर कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा एनपीएफ उम्मीदवार टिमोथी ज़ेमिक का समर्थन करने के लिए पार्टी की सराहना की।
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीएफ के पास पांच सीट हैं, जबकि भाजपा के 32 विधायक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)