देश की खबरें | कोयला खदानों में मशीनों की जगह अब मजदूर कोयला लादने का काम करेंगे-श्रम मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में बाहर से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की
लातेहार, 30 मई झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में बाहर से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की
दृष्टि से अब यहां की अनेक कोयला खदानों में ‘रैक-लोडिंग’ एवं ट्रकों पर
यह भी पढ़े | Coronavirus: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हुए क्वॉरेंटाइन, पत्नी है कोरोना पॉजिटिव.
कोयला लादने का काम मशीनों की बजाय मजदूरों से कराने का फैसला किया
गया है।
भोक्ता ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य से बाहर रहकर कार्य कर रहे प्रवासी
मजदूरों को बस, रेल एवं हवाई मार्ग द्वारा ला रही है और जो मजदूर झारखंड वापस आ रहे हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों को पृथक केन्द्रों में रखा जा रहा है जहां खाने पीने में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा, ‘‘आप सभी लोग कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को सहयोग करें तभी इस महामारी पर विजय हासिल की जा सकेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)