देश की खबरें | ‘अब हमें वे लोग शिक्षा दे रहे हैं जो 15 साल पहले राजनीति में आये’: खडसे का फडणवीस पर वार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ सहकर्मी एकनाथ खड़से ने परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा है कि ‘जो लोग 15 साल पहले राजनीति में आये, वे अब उनके जैसे नेताओं को सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, दो सितंबर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ सहकर्मी एकनाथ खड़से ने परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा है कि ‘जो लोग 15 साल पहले राजनीति में आये, वे अब उनके जैसे नेताओं को सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

खडसे ने अपने 68 वें जन्म दिन के अवसर पर उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा।

यह भी पढ़े | Martyr Subedar Rajesh Kumar: सूबेदार राजेश कुमार पाकिस्तान की सेना से लोहा लेते हुए शहीद, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 50 लाख रुपए और परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान.

उन्होंने कहा, ‘‘जब भाजपा-शिवसेना ने 2014 का विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा, तब हमारी कोशिशों ने पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत के नजदीक पहुंचने में मदद की। जबकि पिछले 15 साल में जो लोग राजनीति में आये हैं, वे अब हमें सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

खडसे ने संभवत: फडणवीस की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘लोग, इस बात को निश्चित रूप से पसंद नहीं करते हैं कि ‘मैं वापस आऊंगा’। ’’

यह भी पढ़े | Aaditya Thackery: महाराष्ट्र सरकार केव मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, आरे के जंगल के 600 एकड़ जमीन पर IFA की धारा लागू करने का निर्णय, घोषित होगा फारेस्ट.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अपने चुनाव प्रचार के तहत तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने मराठी में बार-बार ‘‘मी पुन्हा येईन’’ (मैं वापस आऊंगा) का नारा दोहराया था।

भाजपा और शिवसेना ने 2019 का राज्य विधानसभा चुनाव गठबंधन कर लड़ा था और दोनों दलों को क्रमश 105 और 56 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

हालांकि, शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद नहीं मिल पाने के बाद भाजपा से तीन दशक पुराना अपना नाता तोड़ लिया। इसके बाद, शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर राज्य में सरकार बनाई, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कर रहे हैं।

खडसे, भूमि कब्जा करने और अन्य आरोपों को लेकर 2016 में भाजपा की सरकार में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिये दबाव बनाये जाने के बाद से फडणवीस की आलोचना करते रहे हैं।

प्रमुख ओबीसी नेता ने कहा, ‘‘पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मेरे साथ हुए अन्याय को लेकर निराश और क्रोधित हैं। मुझे लगता है कि उनकी भावनाएं कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकती है। ’’

खडसे ने कहा, ‘‘मैं भाजपा का पिछले 40 साल से प्रबल समर्थक और पार्टी के प्रति निष्ठावान रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के पास महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिये पर्याप्त संख्या बल नहीं है। छोटा-मोटा दलबदल से काम नहीं चलेगा, बल्कि एक समूची पार्टी का भाजपा में विलय कराना होगा। तभी जाकर हमारी पार्टी राज्य की सत्ता में आएगी। मुझे लगता है कि इस वक्त यह एक बचकाना उम्मीद है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\