देश की खबरें | नवंबर के गर्म रहने की संभावना, उत्तरपूर्वी मानसून दक्षिणी प्रायद्वीप में देगा दस्तक : आईएमडी

नयी दिल्ली, एक नवंबर भारत में लोगों को सर्दियों के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को पर्वानुमान व्यक्त किया कि नवंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि देश के अधिकांश इलाकों में नवंबर के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है।

महापात्र ने इस महीने शीतलहर की संभावना को एक तरह से खारिज करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में दिन के तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र में बादल छाए रह सकते हैं क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि नवंबर के दौरान शीत लहर की स्थिति होने की संभावना कम है।”

उत्तर भारत में, सर्दियों का असर नवंबर के मध्य से महसूस होना शुरू होता है, जब न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है और रातें सर्द हो जाती हैं।

नवंबर के लिए बारिश और तापमान के दीर्घकालिक पूर्वानुमान के अनुसार, महापात्र ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में महीने के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, क्योंकि पूर्वोत्तर मानसून की बारिश इस क्षेत्र में होना तय है।

नवंबर के लिए दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के लिए दीर्घकालिक औसत वर्षा 118.7 मिमी होने की संभावना है जिसमें 23 प्रतिशत की त्रुटि की गुंजाइश है।

महापात्र ने कहा कि पूर्वोत्तर मानसून तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में 29 अक्टूबर को दस्तक देगा जो 15 अक्टूबर की उसकी आमद की सामान्य तारीख से लगभग एक पखवाड़े के बाद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)