पथनमथिट्टा (केरल), आठ दिसंबर त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में मलयाली अभिनेता दिलीप को "वीआईपी दर्शन" की सुविधा प्रदान करने के आरोप में चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
टीडीबी के अध्यक्ष पी. एस. प्रशांत ने रविवार को कहा कि मामले का पता चलने के बाद अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने कहा कि इससे कथित तौर पर कुछ मिनट के लिए कई भक्तों को दर्शन में परेशानी हुई।
प्रशांत ने सन्निधानम में संवाददाताओं से कहा, "उनका स्पष्टीकरण मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
इस मामले पर उस समय विवाद शुरू हो गया जब ऐसी खबरें आईं कि दिलीप को बृहस्पतिवार को सबरीमाला मंदिर में विशेष दर्शन की अनुमति दी गई थी।
केरल उच्च न्यायालय ने पांच दिसंबर को मंदिर में अभिनेता दिलीप को "वीआईपी दर्शन" की सुविधा प्रदान करने के लिए शुक्रवार को पुलिस और टीडीबी को फटकार लगाई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)