
नयी दिल्ली, 10 जून लीला पैलेस होटल और रिसॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलोर ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी को केंद्रीय जीएसटी विभाग, जयपुर से 4.66 करोड़ रुपये की कर मांग को लेकर कारण बताओ नोटिस मिला है।
श्लॉस बेंगलोर की महत्वपूर्ण अनुषंगी इकाई तुलसी पैलेस रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड (टीपीआरपीएल) को यह नोटिस कर देनदारी के गलत समायोजन और रिवर्स चार्ज व्यवस्था के तहत सेवाओं के आयात पर आईजीएसटी का भुगतान न करने से संबंधित कथित उल्लंघनों के लिए भेजा गया है।
श्लॉस बेंगलोर ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि वह टीपीआरपीएल को भेजे गए नोटिस पर न्यायिक प्राधिकरण के समक्ष एक उचित जवाब दाखिल करेगी।
टीपीआरपीएल को केंद्रीय माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 73 और 74 के तहत कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं। उससे कुछ कथित उल्लंघनों के लिए कुल 4.66 करोड़ रुपये (ब्याज और जुर्माना को छोड़कर) की मांग की गई है।
कंपनी ने कहा कि इस नोटिस का कंपनी की वित्तीय, परिचालन और अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)