कोलकाता, 14 अप्रैल लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि लगातार दो हार के बाद उनकी टीम में घबराहट का माहौल नहीं है लेकिन उन्होंने समूह के भीतर कुछ गंभीर बातचीत की जरूरत पर जोर दिया।
एलएसजी को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम की छह मैचों में यह तीसरी हार है।
राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम घबरा नहीं रहे हैं, लेकिन आप आराम से बैठ कर यह नहीं सोच सकते कि परिणाम आपके अनुरूप होंगे। हमें यह पता लगाना होगा कि गलती कहां हो रही है। हमारी टीम में कुछ गंभीर बातचीत होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो मैचों में हम 160 रन के आसपास ही स्कोर कर पाये हैं। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। हमें यह देखना होगा कि हम कैसे 180 से 200 रन के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं।
पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर एलएसजी की टीम सात विकेट पर 161 रन ही बना सकी। केकेआर ने महज 15.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टीम की लचर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जैसे ही लाइट जली तो गेंद बल्ले पर अच्छे से आने लगी थी। मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने गलत शॉट खेले लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। हमने 30 रन कम बनाये। अगर हमने विकेट बचाये रहते और हमारे शीर्ष तीन-चार बल्लेबाजों में से कोई एक मैदान पर होता तो हम कुछ और रन बना सकते थे। गेंदबाजी करते समय हमने कुछ विकेट हासिल किये लेकिन काफी बाउंड्री लगाने दिये।’’
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया।
अय्यर ने कहा, ‘‘ जिस तरह से हमने खेला, यह एक शानदार जीत थी। हमने दबाव में अच्छी गेंदबाजी की और बेहतरीन तरीके से मैच समाप्त करना सोने पर सुहागा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे गेंदबाजों के लिए जितना संभव हो उतनी धीमी गेंदें फेंकना महत्वपूर्ण था। गर्मी आने के साथ, विकेट थोड़ा सूखा था और हम आसानी से रन नहीं देना चाहते थे। हम चाहते थे कि बल्लेबाज अपनी शक्ति का उपयोग कर बाउंड्री हासिल करें।’’
अय्यर (38 गेंद पर नाबाद 38 रन) और फिल साल्ट (47 गेंद पर 89 रन) के बीच 120 रनों की नाबाद साझेदारी ने केकेआर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अपनी नाबाद पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाने वाले साल्ट ने अय्यर के समर्थन को अहम करार दिया।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साल्ट ने कहा, ‘‘ श्रेयस के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा था। उन्होंने मुझे लक्ष्य से भटकने नहीं दिया। श्रेयस का लय में आना अच्छा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)