मुंबई, 31 जुलाई भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार जून में बैंकों की गैर-खाद्य ऋण वृद्धि घटकर 6.7 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 11.1 प्रतिशत था।
ऋण वृद्धि जून 2020 में करीब-करीब मई के समान रही।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
आंकड़ों के मुताबिक व्यक्तिगत ऋणों का प्रदर्शन अच्छा रहा, और इसमें जून 2020 में 10.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल जून में यह 16.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान वाहन ऋण में इससे पिछले महीने के मुकाबले तेजी से बढ़ोतरी हुई। आवास ऋण का प्रदर्शन भी बेहतर रहा।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.
उद्योग की ऋण वृद्धि जून 2020 में 2.2 प्रतिशत रही, जबकि जून 2019 में यह 6.4 प्रतिशत थी। बड़े उद्योगों को जून 2020 में कर्ज की वृद्धि 3.7 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले इस माह में 7.6 प्रतिशत रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)