रांची, 29 अक्टूबर झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 743 उम्मीदवारों के नामांकन जांच के दौरान स्वीकार कर लिये गये हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 62 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये।
राज्य में 13 नवंबर को पहले चरण के तहत 43 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे।
इन 43 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 805 प्रत्याशियों ने 18 से 25 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए थे। सोमवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘जांच के बाद अब 743 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। उम्मीदवार बुधवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
अधिकारी ने बताया कि बरकागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 28-28 उम्मीदवार हैं तथा खरसांवा में सबसे कम 10 प्रत्याशी हैं।
वर्ष 2019 में 43 सीट पर 633 प्रत्याशी मैदान में थे।
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीट के वास्ते नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो रही है।
दूसरे चरण के लिए सोमवार तक 347 उम्मीदवारों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)