नोएडा (उत्तर प्रदेश), 21 अक्टूबर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर बहुमंजिला आवासीय इमारत से गिरकर एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पहली घटना, सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी की है जहां रविवार शाम 24वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से बिहार का निवासी नीतीश कुमार (24) सोसाइटी की 18वीं मंजिल के फ्लैट में काम करने गया था, लेकिन काम पूरा करने के बाद वह 24वीं मंजिल पर चला गया।
उन्होंने बताया वहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘सीसीटीवी कैमरे के विश्लेषण से पता चला कि काम पूरा करने के बाद वह चिप्स का पैकेट लेकर 24वीं मंजिल पर गया।’’
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी घटना, सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-107 स्थित एक आवासीय सोसाइटी की है जहां रविवार को 13वीं मंजिल से गिरकर पांचवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान अरमान बलूजा (10) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक आवासीय सोसाइटी की 13वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में एक बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिंह ने बताया कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता घर पर नहीं थे और मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)