Noida Twin Towers विध्वंस: लगभग 100 परिवार अपने-अपने घरों में लौटे
नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर को ढहाने से पहले पास की आवासीय इमारतों से निकाले गए परिवारों में से करीब 100 परिवार अपने-अपने घरों को लौट गए हैं.
नोएडा (Noida) में सुपरटेक ट्विन टावर (Twin Towers) को ढहाने से पहले पास की आवासीय इमारतों से निकाले गए परिवारों में से करीब 100 परिवार अपने-अपने घरों को लौट गए हैं.एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के 5,000 से अधिक लोगों को ट्विन टावर विध्वंस से पहले निकाला गया था. रविवार रात तक घर लौटे लोग हस बात से राहत में हैं कि उनके घर सुरक्षित हैं. यह भी पढ़ें: UP में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 15 लोग लापता, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
ब्लूस्टोन निवासी और आरडब्ल्यूए सदस्य आरती कोप्पुला ने कहा कि सुपरटेक सोसायटी के चार टावर में अब तक गैस आपूर्ति बहाल नहीं हुई है.उन्होंने कहा, ‘‘हम रात नौ बजे लौटे और हमारे घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ.हमारी इमारतों के भूमिगत तल में बस दुर्गंध आ रही है, जो संभवत: विस्फोटकों के कारण है.’’
कोप्पुला ने कहा, ‘‘उन्हें सूचित किया गया है कि सोमवार तक गैस की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. बाकी सब ठीक है.कोई नुकसान नहीं हुआ है.’’लोगों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी. पुलिस ने ढही इमारत के आसपास के इलाके में अवरोधक लगा दिए हैं. विस्फोट के कई घंटे बाद भी लोग ध्वस्त टावर के पास इकट्ठा हुए और मलबे के साथ सेल्फी लेते देखे गए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)