
नोएडा, 11 जून उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसाइटी के फ्लैट में मां और बेटे ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि फेस-तीन थानाक्षेत्र के सेक्टर 121 में स्थित ‘क्लियो काउंटी सोसाइटी’ में रहने वाली एक महिला और उनका बेटा अचेत अवस्था में मिले थे।
उन्होंने बताया कि परिजनों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदीप नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन सीमा और भांजा सिद्धार्थ से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ दरवाजा तोड़कर वीडियोग्राफी करते हुए फ्लैट के अंदर प्रवेश किया।
अधिकारी ने बताया कि फ्लैट के अंदर 55 वर्षीय महिला और उनका 25 वर्षीय बेटा अचेत अवस्था में पड़े थे।
उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
वहीं चिकित्सकों ने बताया कि दोनों ने रक्त शर्करा कम करने के लिए इंसुलिन लिया और उसके बाद ओआरएस घोल पी लिया।
चिकित्सकों के अनुसार, इंसुलिन लेने के बाद ओआरएस घोल पीने से शरीर में विषाक्त पदार्थ बन जाता है, जिसकी वजह से व्यक्ति की जान जा सकती है।
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)