Noida Shocker: क्रिकेट खेलते समय इंजीनियर पिच पर ही गिरा, हृदयाघात से मौत
गौतमबुद्ध नगर में 36 वर्षीय एक इंजीनियर क्रिकेट खेलते समय अचानक मैदान में ही गिर गया और हृदयाघात से उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
नोएडा (उप्र), 11 जनवरी : गौतमबुद्ध नगर में 36 वर्षीय एक इंजीनियर क्रिकेट खेलते समय अचानक मैदान में ही गिर गया और हृदयाघात से उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. घटना रविवार को नोएडा सेक्टर 135 के एक मैदान में घटी जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि विकास नेगी नामक व्यक्ति मैदान में गिर जाता है.
घटना के समय नेगी बैटिंग कर रहा था और उसके गिरते ही विपक्षी टीम के खिलाड़ी और अम्पायर उसकी ओर दौड़े और यहां तक कुछ ने उसे कार से निजी अस्पताल ले जाने से पहले सीपीआर देने की भी कोशिश की. यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा : एक व्यक्ति ने कर्जदार दोस्त को फंसाने के लिए खुद को मारी गोली
स्थानीय एक्सप्रेस पुलिस थाना की प्रभारी सरिता मलिक ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘विकास नेगी को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम में हृदयाघात से मौत की जानकारी दी गई है. वह 36 साल के थे और यहां एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते थे.’’