नोएडा, तीन जुलाई नोएडा प्राधिकरण ने जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया और करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई।
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी डॉक्टर संतोष उपाध्याय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है।
उन्होंने कहा कि थाना फेस -तीन क्षेत्र के सेक्टर 70 में गांव बसई ब्रहाउद्दीननगर में नोएडा प्राधिकरण की भूमि पर कुछ अतिक्रमणकारी अवैध रूप से कब्जा कर बारात घर बना रहे थे। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण व पुलिस की एक संयुक्त टीम ने अवैध रूप से बनाए जा रहे बारात घर को ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध किया, किंतु वहां मौजूद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया।
इस बीच पुलिस ने थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव के पास गंग नहर में सुबह एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
वहीं थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक युवती के साथ वर्ष 2019 में हुए बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि 2019 में एक युवती ने मोहित तनेजा के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)