देश की खबरें | नोएडा: शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर बुजुर्ग से 14.59 लाख रुपये की ठगी

नोएडा, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश के नोएडा में शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर साइबर जालसाजों ने एक बुजुर्ग से 14.59 लाख रुपये ऐंठ लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-137 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले वर्ष 16 दिसंबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश आया और संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नवीन पांडेय बताया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी ने उनसे शेयर मार्केट में निवेश पर पांच प्रतिशत तक मुनाफा होने का लालच दिया और 18 दिसंबर से 22 जनवरी के बीच उन्होंने जालसाजों के बताए नौ बैंक खातों में कुल 14.59 लाख रुपये भेज दियेए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि निवेश की हुई रकम एक ऐप पर दिखाई देती थी और जब उन्होंने अपने शेयरों की कीमत 95.35 लाख रुपये देखी तो मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की लेकिन जब वह पैसा नहीं निकाल पाये तो उन्होंने आरोपी पांडेय से संपर्क किया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, पांडेय ने उनसे पैसे निकालने के लिए लाभ की 10 प्रतिशत रकम यानी करीब आठ लाख रुपये और जमा कराने के लिए कहा।

पुलिस के मुताबित, जब पीड़ित ने पैसा जमा करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया।

साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)