देश की खबरें | मुम्बई में मास्क नहीं लगाने पर सार्वजनिक वाहनों में प्रवेश नहीं मिलेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि जो लोग मास्क नहीं लगायेंगे उन्हें सार्वजनिक परिवहन की बसों टैक्सियों आदि में यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई, 29 सितंबर बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि जो लोग मास्क नहीं लगायेंगे उन्हें सार्वजनिक परिवहन की बसों टैक्सियों आदि में यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम से जुड़े नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उपाय के तौर पर मॉल, कार्यालय और सोसायटी जैसे स्थान ‘ मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं’ का स्टिकर चिपकायेंगे।

यह भी पढ़े | उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव, लता मंगेशकर ने जल्द ठीक होने की प्रार्थना की: 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल की अध्यक्षता में हुई ई-बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय के वार्ड कार्यालय टैक्सी और रिक्शा यूनियनों तथा अन्य प्रतिष्ठानों के प्रबंधन को इन निर्णयों से अवगत करायेंगे।

यह भी पढ़े | Babri Masjid Demolition Judgment: मथुरा से भी दो आरोपी सीबीआई अदालत में होंगे पेश.

चहल ने निकाय के अधिकारियों से मास्क नहीं लगाने पर 200 रूपये का जुर्माना कड़ाई से लागू करने का निर्देश भी दिया।

बीईएसटी महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार बागड़े ने कहा कि यह निर्णय मेट्रोपोलिटन बस सेवा में सख्ती से लागू किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\