
कोहिमा, 22 फरवरी नगालैंड में सोमवार को कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया।
स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने बताया कि राज्य में कुल मामले 12,192 हैं।
राज्य में एक और मरीज के संक्रमण को मात देने के बाद, संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल तादाद 11,937 पहुंच गई है।
मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि आज संक्रमण का कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ। कोहिमा में एक मरीज के संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक डॉ डेनिस हैंगसिंग ने बताया कि राज्य में 12 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने दैनिक कोविड-19 बुलेटिन में बताया कि नगालैंड में संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.90 प्रतिशत है।
राज्य में अबतक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ऋतु थुर्र ने बताया कि शनिवार तक 21,481 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि 3909 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)