देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में दो दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया सामने

ईटानगर, 18 फरवरी अरुणाचल प्रदेश में बीते दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) लोबसांग जम्पा ने बताया कि राज्य में कुल मामले 16,833 पर स्थिर हैं।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सिर्फ तीन रह गई है जबकि 16,774 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कुल 56 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर सबसे बेहतर है जहां करीब 99.64 प्रतिशत मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 568 नमूनों की जांच की गई थी। राज्य में अब तक कुल 4,02,086 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य सचिव पी पार्थिबन ने कहा, "भू-भाग के कारण भी हम कम प्रभावित हुए। अब भी, औसतन करीब 700 लोगों की जांच की जा रही है। "

इस बीच राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईए) डी पडुंग ने कहा कि राज्य में 15,584 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)