देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए गठबंधन पर अभी कोई फैसला नहीं: महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, पांच नवंबर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अन्य दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

गांदरबल जिले में मुफ्ती से संवाददाताओं ने पूछा कि जम्मू-कश्मीर में जब भी चुनाव होंगे तो क्या उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ेगी। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’’

घाटी में हाल ही में हुये आतंकी हमलों पर बात करते हुए मुफ्ती ने पूर्व पुलिस महानिदेशक की उस टिप्पणी पर खेद प्रकट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य है और पिछले चार वर्षों में आम आदमी (असैन्य नागरिक) के हताहत होने की कोई घटना नहीं हुई है।

हाल ही के हमलों में एक पुलिसकर्मी और एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या कर दी गई थी और एक अन्य पुलिसकर्मी पर हमला कर घायल कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि पूर्व डीजीपी ने हाल ही में गर्व से कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है और आम आदमी हताहत नहीं हुआ है, जबकि इसी दौरान तीन दिन में तीन आम लोगों को निशाना बनाया गया।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘मैं समझ नहीं पा रही हूं कि उनके लिए आम आदमी को होने वाला नुकसान क्या है। जब एक पुलिसकर्मी या एक जवान या एक मजदूर मारा जाता है। अगर यह क्षति नहीं है, तो क्या है? कोकरनाग में क्या हुआ?’’

उल्लेखनीय है कि सितंबर में कोकरनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)