COVID-19 Updates in Jharkhand: झारखंड में 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत नहीं, 203 नये मामले आए सामने
कोरोना जांच की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- PTI)

रांची, नौ नवंबर. झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी को मौत का मुंह नहीं देखना पड़ा जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 897 पर स्थिर रही जबकि सोमवार को संक्रमण के 203 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,04,442 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 104442 संक्रमितों में से 99074 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 4471 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. यह भी पढ़े-COVID-19 in Delhi: दिल्ली में कोरोना का सबसे बुरा दौर, सत्येंद्र जैन ने कहा- अगले 4- 5 दिनों तक रह सकते हैं यही हालात

रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 20392 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 203 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची में 60, हजारीबाग में 24, बोकारो में 20 और धनबाद में 15 नये संक्रमित पाये गये.