पटना, सात फरवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम ‘‘समाधान यात्रा‘‘ के तहत मंगलवार को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा जिलों का दौरा किया है ।
यह यात्रा एक महीने पहले यहां शुरू हुई थी और अगले सप्ताह समाप्त होने वाली है ।
नीतीश ने मुंगेर की यात्रा के साथ अपने दिन के व्यस्त दौरे की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने मुंगेर संभाग में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, जिसके अंतर्गत लखीसराय और शेखपुरा जिले भी आते हैं।
बाद में मुंगेर में नीतीश ने एक नवनिर्मित वानिकी महाविद्यालय का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार जिले से होकर बहने वाली गंगा में पायी जाने वाली डॉल्फिन के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
मुंगेर के दौरे के बाद नीतीश ने लखीसराय और शेखपुरा का दौरा किया गया।
अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)