देश की खबरें | स्लीपर सेल पर भाजपा के रुख से नीतीश असहज- गिरिराज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में सक्रिय ‘‘स्लीपर सेल’’ और कुछ इलाकों में शरीयत थोपने के भाजपा के विरोध करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं।

पटना, 23 अगस्त केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में सक्रिय ‘‘स्लीपर सेल’’ और कुछ इलाकों में शरीयत थोपने के भाजपा के विरोध करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं।

बेगूसराय से लोकसभा सांसद सिंह प्रदेश के सिवान जिले में पार्टी के एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पीएफआई के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल का पर्दाफाश साबित करता है कि बिहार स्लीपर सेल से प्रभावित हो गया है।’’

सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘इसी तरह रविवार को स्कूलों में समान रूप से साप्ताहिक अवकाश होता है, लेकिन बिहार में शरिया कानून लागू करने के खुले प्रयास के तौर पर शुक्रवार को कई संस्थान बंद रखे जा रहे हैं।’’

जदयू के शीर्ष नेता के घोर आलोचक माने जाने वाले सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा इन मुद्दों को राष्ट्रहित में उठा रही थी, लेकिन इससे नीतीश कुमार असहज हो गए।’’

भाजपा नेता ने नीतीश पर प्रहार जारी रखते हुए कहा, ‘‘उनकी बेचैनी के कारण हमें बिहार में सत्ता गंवानी पड़ी। लेकिन अब राज्य में विपक्ष में रहकर हम राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता के मुद्दे को और भी अधिक मजबूती के साथ उठाएंगे।’’

उन्होंने राजद-जदयू गठबंधन पर उर्दू माध्यम के स्कूलों के पक्ष में पूर्वाग्रह दिखाने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री के बारे कहा, ‘‘तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरियों के वादे को पूरा करने के लिए रिक्त पदों को भरने की बात कही थी। मुझे पता चला है कि नई कैबिनेट ने उर्दू शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सामान्य स्कूलों और उन लोगों के लिए भी बहुत कम चिंता है जहां शिक्षा का माध्यम संस्कृत है।’’

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\