देश की खबरें | नीतीश भले ही उपचुनावों में प्रचार नहीं कर रहे हों, लेकिन हमारे साथ उनका आशीर्वाद है: तेजस्वी

पटना, 31 अक्टूबर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा की दो सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए नहीं जा सकने से उत्पन्न गलतफहमी को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि भले ही उपचुनावों के लिए नीतीश प्रचार नहीं कर रहे हों, लेकिन हमारे साथ उनका आशीर्वाद है।

राजद के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री चोट के कारण प्रचार के लिए नहीं जा सके, हालांकि उनकी पार्टी जदयू मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद की मदद कर रही है।

तेजस्वी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जी महागठबंधन के नेता हैं और राजद के दोनों उम्मीदवार गठबंधन की ओर से मैदान में हैं। वह भले ही शारीरिक रूप से उनके संपर्क में न हों, लेकिन उनका संदेश उन तक पहुंचता रहता है।’’

तेजस्वी भाजपा के उस दावे के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया है कि नीतीश प्रचार से दूर रह रहे हैं, क्योंकि वह महागठबंधन में असहज हो गए हैं।

एक पखवाड़े पहले गंगा नदी पर बने एक पुल के खंभे से स्टीमर के दौरान उसमें सवार मुख्यमंत्री चोटिल हो गए थे।

राजद नेता ने यह भी खुलासा किया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में वह तीन रैलियां करेंगे। प्रचार मंगलवार को थमेगा और बृहस्पतिवार को मतदान होना है।

यादव ने कहा, ‘‘जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन और संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा उन तीन रैलियों में मेरे साथ रहेंगे। दो रैली मोकामा में और एक गोपालगंज में होगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)