पटना, पांच जनवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी दल के साथ "गलती से" गठबंधन किया था।
जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख कुमार की इस टिप्पणी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद ने दावा किया था कि राजद ने पूर्व सहयोगी के लिए अपने "दरवाजे खुले" रखे हैं, जो फिलहाल भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं।
राज्यव्यापी प्रगति यात्रा के तहत उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने कहा, “जो लोग हमसे पहले सत्ता में थे... क्या उन्होंने कुछ किया? लोग सूर्यास्त के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। मैं गलती से कुछ बार उनके साथ जुड़ गया था।”
उन्होंने कहा, “उस समय महिलाओं की स्थिति क्या थी? आज आप इन स्वयं सहायता समूहों को देख सकते हैं। क्या आपने पहले ऐसी आत्मविश्वासी ग्रामीण महिलाएं देखी थीं?”
हालांकि, कुमार ने प्रसाद के “प्रस्ताव” के बारे में सवाल का जवाब नहीं दिया।
बिहार में सालभर के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे गए सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गोलमोल जवाब देने के संदर्भ में प्रसाद ने कुमार के लिए दरवाजे खुले होने वाला बयान दिया था।
राज्य भाजपा के नेता अपनी ओर से कहते रहे हैं कि 2025 के विधानसभा चुनाव में कुमार राजग का ‘चेहरा’ होंगे।
लोकसभा चुनाव में बहुमत से दूर रही भाजपा केंद्र में सत्ता में बने रहने के लिए जदयू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) जैसे गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)