देश की खबरें | हैदराबाद में अवैध किडनी प्रतिरोपण गिरोह में नौ लोग गिरफ्तार

हैदराबाद, 25 जनवरी हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में कथित अवैध किडनी प्रतिरोपण गिरोह के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी की शिकायत के बाद 21 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, राचकोंडा आयुक्तालय की टीम ने रंगा रेड्डी जिले के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) के साथ समन्वय करके विश्वसनीय सूचना के आधार पर 21 जनवरी को इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

इस कार्रवाई में कथित तौर पर सरूर नगर में अवैध किडनी प्रतिरोपण में संलिप्त अस्पताल के प्रबंधन को निशाना बनाया गया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चार व्यक्ति पाए गए, जिनमें तमिलनाडु के दो किडनी दानकर्ता और दो प्राप्तकर्ता शामिल थे।

इन रोगियों की पहले ही किडनी प्रतिरोपण सर्जरी हो चुकी थी और उन्हें ऑपरेशन के बाद की देखभाल मिल रही थी।

बाद में चारों को आगे के इलाज के लिए सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल को सील कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला कि अस्पताल किडनी प्रतिरोपण सर्जरी करने के लिए आवश्यक अनुमति के बिना काम कर रहा था।

गिरफ्तार लोगों में दो चिकित्सक शामिल हैं, जिनमें से एक निजी अस्पताल का प्रबंध निदेशक सुमंत है तथा पांच चिकित्सा सहायक हैं।

बयान में कहा गया कि दो व्यक्तियों को 23 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि शेष सात को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दो सर्जन (एक तमिलनाडु से और दूसरा जम्मू-कश्मीर से) तथा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से गिरोह के तीन आयोजक फिलहाल फरार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)