North Delhi: छत का एक हिस्सा गिरने के बाद नौ महीने के बच्चे की मौत
उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में छत का एक हिस्सा गिरने से नौ महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली, 12 सितंबर: उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में छत का एक हिस्सा गिरने से नौ महीने के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: Mumbai: गेम खेलने को लेकर नाबालिग लड़की का भाई के साथ झगड़ा, चूहा मारने वाली दवा खाने से मौत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्वरूप नगर थाने के पीसीआर पर कॉल आई कि एक घर की छत गिर गई है और एक महिला और उसका बच्चा उसके नीचे दब गया है.मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को मलबे में दबा पाया. अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुराड़ी के कपिल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एलएनजेपी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया.
अधिकारी ने कहा कि एलएनजेपी में नक्श को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसकी मां आंचल (20) और सिद्धि (9) का इलाज चल रहा है .उन्होंने कहा कि घर के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने बताया कि रविवार को नांगली पूना गांव निवासी मकान मालिक रणबीर सिंह राणा (56) को गिरफ्तार कर लिया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)