Maharashtra: महाराष्ट्र में परिवार के नौ सदस्यों की मौत- ग्रामीणों ने कहा कि मृतक बंधु विदेश से पैसा मिलने की बात कहते थे

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों की मौत से स्तब्ध म्हैसाल गांव में निवासियों ने सोमवार को बताया कि दिवंगत बंधु पोपट वनमोरे और माणिक वनमोरे अकसर कहा करते थे कि उन्हें विदेश की एक कंपनी से “ढेर सारा पैसा” मिलने वाला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

सांगली, 20 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले में एक परिवार के नौ सदस्यों की मौत से स्तब्ध म्हैसाल गांव में निवासियों ने सोमवार को बताया कि दिवंगत बंधु पोपट वनमोरे और माणिक वनमोरे अकसर कहा करते थे कि उन्हें विदेश की एक कंपनी से “ढेर सारा पैसा” मिलने वाला है.

एक ग्रामीण ने कहा, “दोनों परिवार के लोग पढ़े लिखे थे क्योंकि एक भाई (माणिक) पशु चिकित्सक था जबकि दूसरा (पोपट) एक अध्यापक था. पोपट की बेटी कोल्हापुर में एक बैंक में कार्यरत थी. पूरे परिवार ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया यह चौंकाने वाली बात है.” उन्होंने कहा कि दोनों भाई गांव वालों से बहुत घुल मिलकर नहीं रहते थे. यह भी पढ़ें : धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को नहीं मिला चाहिए एसटी आरक्षण का लाभ- आरएसएस संबद्ध संगठन ने कहा

उन्होंने कहा, “वनमोरे भाई अकसर कहते थे कि उन्हें विदेश स्थित एक कंपनी से ढेर सारा पैसा मिलने वाला है. ऐसा सुनने में आया है कि दोनों भाई कहते थे कि उन्हें तीन हजार करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.” एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि उसने सुना था कि वनमोरे भाइयों ने अपना पुराना घर बेच दिया था और नए मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे.

Share Now

\