हापुड़ (उत्तर प्रदेश): जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में शनिवार को एक केमिकल फैक्टरी (Chemical Factory) में बॉयलर फटने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गये. हापुड़ (Hapur) की जिलाधिकारी मेधा रूपम (Medha Rupam) ने बताया कि हादसे में अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. मेरठ (Meerut) परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार (Praveen Kumar) ने बताया कि राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. Hapur Boiler Blast: यूपी के हापुड़ ब्लास्ट में 9 मजदूरों की मौत,19 घायल, हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं. पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला.
पुलिस के अनुसार, हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में शनिवार को सीएनजी पंप के पीछे कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में बॉयलर फट गया, जिससे वहां आग लग गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गये.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घटना पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने और परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये हैं.
शनिवार शाम लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को मौके पर जाकर इन कार्यों के प्रभावी निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों से कराने के भी निर्देश दिए हैं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)