गोवा में कोविड-19 के नौ मरीज संक्रमण मुक्त हुए, दो नये मामले सामने आए
जियो

पणजी, 22 मई गोवा में इस महीने सामने आए कोविड-19 के नौ मरीज शुक्रवार को संक्रमण मुक्त हो गए जबकि दो नये मामले राज्य में सामने आए हैं।

राज्य की स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन ने बताया कि दो नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई जबकि 38 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित ईएसआई अस्पताल में भर्ती नौ मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उल्लेखनीय है कि एक मई से पहले सात संक्रमितों के ठीक होने के बाद कुछ समय के लिए राज्य ग्रीन जोन की श्रेणी में आ गया था।

मोहनन ने बताया कि हाल में गोवा में आए एक पुरुष और महिला के शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उल्लेखनीय है कि अब तक गोवा में कोरोना वायरस के 54 मामले सामने आए हैं जिनमें से शुक्रवार को सामने आए दो नये मामले भी शामिल हैं। इन मरीजों में 16 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 38 मरीजों का इलाज चल रहा है। गोवा में 11,362 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)