Monkeypox Cases: दिल्ली में नाइजीरियाई महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित, भारत में संक्रमितों की संख्या 13 हुई
दिल्ली में नाइजीरिया की 30 वर्षीय महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह शहर में इस संक्रमण का आठवां और देश में 13वां मामला है. सूत्रों ने बताया कि महिला को इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नयी दिल्ली, 16 सितंबर : दिल्ली में नाइजीरिया की 30 वर्षीय महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह शहर में इस संक्रमण का आठवां और देश में 13वां मामला है. सूत्रों ने बताया कि महिला को इलाज के लिए लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि एक अन्य महिला के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की आशंका है और उसे भी दिल्ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली में अभी तक मंकीपॉक्स के आठ मामले सामने आ चुके हैं. हाल में 30 वर्षीय एक महिला संक्रमित पाई गई है और उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालात पर नजर रखी जा रही है.’’ एक अन्य सूत्र ने बताया कि जिस अन्य महिला के संक्रमित होने की आशंका है, वह भी नाइजीरियाई है और उसे 14 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्र ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित पाया गया सातवां एवं आठवां मरीज भी अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने बताया, ‘‘तीनों की स्थिति ठीक है.’’ यह भी पढ़ें : हमारा देश युवाओं का, सही दिशा दिखाने पर करेगा तेजी से तरक्की: राहुल गांधी
इन आठ मामलों में तीन पुरुष हैं. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि शुरुआत में मिले छह मरीजों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला 24 जुलाई को पाया गया था. एलएनजेपी अस्पताल को मंकीपॉक्स संक्रमण के मरीजों के उपचार के लिए नोडल स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है.