देश की खबरें | एनआईए ने जाली भारतीय नोट की तस्करी के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाली भारतीय नोटों की तस्करी में शामिल होने के आरोप में सोमवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री Arjun Ram Meghwal को अस्पताल से मिली छुट्टी, COVID-19 से थे संक्रमित.

आरोपी मोहम्मद बैतुल्लाह और मोहम्मद मुख्तार बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं।

बयान के अनुसार एनआईए ने मामला इस वर्ष 12 मार्च को दर्ज किया था। मामला सिलिगुड़ी में गिरफ्तार दो व्यक्तियों गुलाम मुर्तजा और शजातुर रहमान से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा 4.01 लाख रुपये के जाली भारतीय नोट जब्त किए जाने के आधार पर दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े | Building Collapsed in Bandra: बांद्रा में एक खाली बिल्डिंग का हिस्सा जमीदोज, एक शख्स घायल, मलबा हटाने का काम जारी.

जांच एजेंसी ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ कि मुर्तजा जाली भारतीय नोट चलन में लाने वालों के संगठित गिरोह का हिस्सा है जो देशभर में फैले हुए हैं।

एनआईए ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस गिरोह के पास जाली नोट चलन में लाने के लिए कई एजेंट थे।

बयान में कहा गया कि इसमें आरोपी मोहम्मद बैतुल्लाह और मोहम्मद मुख्तार दो मुख्य एजेंट थे, जो जाली नोट चलन में लाने के लिए के लिए मुर्तजा के लिए काम कर रहे थे।

एजेंसी ने कहा, ‘‘तदनुसार, निगरानी शुरू की गई और इन दोनों एजेंट का पता लगाया गया तथा उन्हें आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।’’

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को बिहार के किशनगंज से गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘उनके ठिकानों पर की गई छापेमारी में इससे जुड़ी चीजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त किए गए।’’

एजेंसी ने कहा कि एनआईए जाली भारतीय मुद्रा नोट के उत्पादन, चलन और तस्करी में शामिल व्यक्तियों के नेटवर्क द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)