देश की खबरें | एनआईए ने 2022 के भूपतिनगर बम विस्फोट प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, दो फरवरी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 में पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में हुए बम विस्फोट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि मामले के जांच अधिकारी के निरंतर प्रयास से शुक्रवार को पंचानन घोराई को गिरफ्तार कर लिया गया जो पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर का निवासी है।

अभिकरण ने बताया कि जांच के दौरान इस आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

बयान के मुताबिक, राजकुमार मन्ना के घर में 2022 में भीषण विस्फोट होने से मौके पर ही उसकी (मन्ना की) मौत हो गई थी तथा बुद्धदेव मन्ना उर्फ ​​लालू और विश्वजीत गायेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में लालू और गायेन की भी मौत हो गई थी।

एनआईए ने 20 दिसंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल पुलिस से इस मामले को अपने हाथों में लिया था। इसने जांच में पाया कि यह विस्फोट क्षेत्र में आतंक और हिंसा फैलाने के वास्ते देसी बम बनाने के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति से संबंधित आपराधिक साजिश का नतीजा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)