कोलकाता, 31 मई राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस साल कुल 6,500 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के ठेके देने की उम्मीद है।
इससे पहले रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अनुमान जताया था कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में दिए जाने वाले ठेकों की कुल लंबाई घटकर 5,000 किलोमीटर तक रह जाएगी।
एनएचएआई की चेयरपर्सन अल्का उपाध्याय ने मंगलवार को कहा कि प्राधिकरण चालू वित्त वर्ष के दौरान 5,000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आश्वस्त है।
एनएचएआई ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 6,306 किलोमीटर की परियोजनाओं के लिए ठेके दिए थे। इस दौरान एजेंसी ने 4,325 किलोमीटर लंबे राजमार्गों का निर्माण किया।
राजमार्ग बुनियादी ढांचे के लिए एनएचएआई द्वारा पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1,68,770 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
उपाध्याय ने कहा, ‘‘हम 6,500 किलोमीटर के ठेके देंगे और चालू वित्त वर्ष में 5,000 किलोमीटर का निर्माण करेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)